बिजनौर: चांदपुर-धनोरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, समाजसेवी वीर सिंह ने घायलों की मदद कर पेश की इंसानियत की मिसाल

बिजनौर: रविवार देर रात चांदपुर-धनोरा मार्ग पर बागड़पुर बिजलीघर के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे में सलमान (पुत्र उस्मान उमरी, निवासी पीर हीमपुर दीपा) और फुरकान (पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद दोनों युवकों के शरीर से खून बह रहा था और उनकी हालत चिंताजनक थी.

Advertisement

 

इस घटना के दौरान समाजसेवी और शिवसेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने मानवता की एक अद्भुत मिसाल पेश की. जब उन्होंने घायलों को खून से लथपथ देखा, तो उन्होंने बिना समय गवाए अपनी पगड़ी उतारी और उसे घायलों के घावों पर बांध दिया, ताकि उनका खून बहना रुक सके और उनकी हालत और न बिगड़े. इसके बाद, उन्होंने तत्काल घायलों को चांदपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की, ताकि उन्हें जल्द से जल्द इलाज मिल सके.

 

चूंकि दोनों घायलों की हालत काफी गंभीर थी, उनके परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. चौधरी वीर सिंह के इस साहसिक और इंसानियत से भरे कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है. लोग उनकी दयालुता और संवेदनशीलता की कड़ी प्रशंसा कर रहे हैं, जो एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है.

Advertisements