बिजनौर: थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक दरोगा पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद पुलिस विभाग के होमगार्ड ने लगाया है। पीड़ित होमगार्ड शक्ति सिंह ने चौकी इंचार्ज अमित कुमार पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की मांग की है.
शक्ति सिंह, जो ग्राम गढ़ी बागीचा का रहने वाला है और होमगार्ड के रूप में कार्यरत है, का अपने गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था. इस विवाद को लेकर शक्ति सिंह के खिलाफ संबंधित युवक ने थाने में तहरीर दी थी. शक्ति सिंह का आरोप है कि इस मुकदमे से उनका नाम हटाने के बदले चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और यह राशि उनसे ली भी गई.
शक्ति सिंह ने इस मामले की शिकायत बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है और न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वह निर्दोष हैं और उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.पीड़ित ने बताया कि “मेरा किसी के साथ कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था. झूठी तहरीर देकर मुझे फंसाने की कोशिश की गई और चौकी इंचार्ज ने 50 हजार रुपये लेकर मेरा नाम हटाने का भरोसा दिलाया. लेकिन अब तक मुझे न्याय नहीं मिला है.मैं एसपी साहब से निवेदन करता हूं कि मेरी शिकायत की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”
यह मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. पीड़ित द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। वहीं, एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.