उत्तर प्रदेश बिजनौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां जेल में बंद पति की नशे की आदत ने पत्नी को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने चोरी-छिपे जेल में चरस ले जा रही पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पति के चलते अब पत्नी भी उसकी तरह जेल पहुंच गई. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि पति को नशे की लत थी. उसने पत्नी से चरस की डिमांड की थी. ऐसे में जब पत्नी उससे मिलने जेल गई तो प्राइवेट पार्ट में 8 ग्राम चरस छिपाकर ले जाने लगी. लेकिन शक होने पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से चरस बरामद हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, अमरोहा के हसनपुर का रहने वाला गुलशेर पिछले काफी दिनों से एक आपराधिक मामले में बिजनौर जेल में बंद है. गुलशेर नशे का आदी है और वह चरस का नशा करता है. लत ऐसी कि जेल में भी बिना नशे के नहीं रह पाता. इसी नशे की चाह को पूरा करने के लिए उसने अपनी पत्नी अलमिना को भी जेल भिजवा दिया.
क्योंकि, अलमिना जब भी उससे मिलने जेल आती थी तो वह चरस लाने की मांग करता था. पहले तो अलमिना आनाकानी करती रही लेकिन ज्यादा दबाव बढ़ने पर वो जेल में नशे का सामान पहुंचाने के लिए तैयार हो गई. दो दिन पहले अलमिना जेल में पति से मिलने आई थी. इस दौरान वह अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 8 ग्राम चरस लेकर जेल में दाखिल हो रही थी.
लेकिन जेल में अंदर जाने से पहले जब सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी तो उन्हें शक हुआ. बाद में चेक करने पर अलमिना के पास से चरस की पुड़िया बरामद हुई. जिसे देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन अलमिना को हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. इस तरह पति की नशे की लत ने पत्नी को NDPS एक्ट में जेल भिजवा दिया.