बिजनौर: दोस्त की मदद से किया अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस

 

Advertisement

बिजनौर: थाना नूरपुर क्षेत्र में किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादिनी ने दिनांक 7 मार्च 2025 को थाना नूरपुर में तहरीर दी कि अभियुक्त रमन कुमार पुत्र राजपाल सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना नूरपुर, अपने दोस्त की मदद से उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जब परिजनों ने इस संबंध में बातचीत करनी चाही, तो अभियुक्त रमन की माता ने जान से मारने की धमकी दी.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और उसी दिन युवती को बरामद कर लिया। विवेचना के दौरान अभियोग में धारा 64(1) बीएनएस एवं धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई.

थाना नूरपुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त रमन कुमार पुत्र राजपाल सिंह उर्फ लाडन पुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना नूरपुर पुलिस ने बुधवार शाम 5:00 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी.

Advertisements