बिजनौर: कमरे में घुसा गुलदार, आटा गूंथ रही महिला ने दिखाई हिम्मत, जानें फिर.. 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गुलदार एक घर में घुस गया. जिस वक्त गुलदार कमरे में घुसा उस वक्त महिला आटा गूंथ रही थी. हालांकि, गुलदार को कमरे में घुसते देख महिला घबराई नहीं और तत्परता दिखाते हुए बाहर निकली व कमरे को बंद कर दिया.  जिससे गुलदार कमरे में कैद हो गया.

Advertisement1

इसके बाद महिला ने घरवालों सहित अन्य लोगों को गुलदार के घर में घुसने की सूचना दी. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया.

कोतवाली देहात क्षेत्र का है मामला

यह पूरा मामला जिला बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक घर का है. गुलदार को जब महिला ने कमरे में बंद कर दिया तो वह घर में आतंक मचाने लगा. जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. जानकारी के अनुसार आयशा रोटी बना रहीं थीं. इसी दौरान उनके घर में गुलदार घुस गया

आयशा ने बताया कि जिस वक्त गुलदार घुसा उस वक्त मैं आटा गूंथ रही थी. अचानक से कमरे में गुलदार को देखकर मैं चौंक गई. इसके बाद मैं सूझबूझ दिखाते हुए दरवाजे को बंद कर दिया. फिर इसकी सूचना अपने परिवार के लोगों को दी. जिसके बाद पहुंचे वन विभाग को सूचना दी गई.

मामले में वन विभाग की टीम का कहना है कि एक महिला घर में खाना बना रही थी, तभी गुलदार कमरे में घुस गया. जिसके बाद महिला ने कमरे में कुंडी लगा दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग ने रेस्क्यू गुलदार का रेस्क्यू कर लिया

 

 

Advertisements
Advertisement