बिजनौर: चौधेड़ी में तेंदुवे ने महिला को उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी

 

बिजनौर: बिजनौर जनपद की चांदपुर वन रेज के गांव चौधेड़ी इलाके का है, जहां पर खेत पर काम करने गई महिला सुमन देवी पर तेंदुवे ने हमला कर दिया, तेंदुवे के हमले में सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुवे को पकड़ने के लिए जंगल में काम्बिंग सुरु कर दी है. रात्री 8 बजकर 40 मिंट पर वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि, एक महिला पर तेंदुवे ने हमला किया है, वन विभाग की टीम तेंदुवे को पकड़ने के लिए जंगल में काम्बिंग कर रही है और क्षेत्र में कैमरे लगाने की व्यवस्था और पिंजरा लगाने की व्यवस्था की जा रही है. घटना से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

आपको बता दे तेंदुवे के आतंक से क्षेत्र के लोग भयभीत और डरे हुवे है, लोगो का कहना है कि, यह सब कुछ वन विभाग की लापरवाही का कारण है. क्षेत्रियो लोगो ने वन विभाग से जल्द ही तेंदुवे को पकड़ने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement