बिजनौर : धामपुर रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आए एक दर्जन से अधिक गौवंश

बिजनौर के धामपुर रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक दर्जन से अधिक गौवंश आ गए. तेज रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी के चालक के पास ब्रेक लगाने का पर्याप्त समय नहीं था, जिससे आधा दर्जन से अधिक गौवंश ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीन गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार तड़के करीब 3 बजे, सहारनपुर से चलकर मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी जब धामपुर रेलवे स्टेशन के पास जैतरा फाटक पर पहुंची, तो रेलवे ट्रैक पर अचानक कई गौवंश आ गए. रात का समय होने के कारण अंधेरा था, जिससे चालक को दूर से कुछ नजर नहीं आया. स्पीड अधिक होने के कारण मालगाड़ी को तत्काल रोकना संभव नहीं था, और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक गौवंश ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में तीन गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

रेलवे कर्मचारियों और गौ सेवकों की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर खड़े अन्य गोवंश को वहां से हटाया. मृत गौवंशों के शवों को भी रात में ही ट्रैक से हटा दिया गया, जिससे ट्रेन के संचालन में कोई बाधा न आए. हादसे के बाद गौ सेवक भी मौके पर पहुंच गए और घायल गौवंशों की देखभाल शुरू कर दी.

यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे ने रेलवे ट्रैक पर पशुओं की आवाजाही को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

Advertisements