Left Banner
Right Banner

बिजनौर: चांदपुर में जमीन धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र में जमीन पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार, कौशल पत्नी संतराम शर्मा, निवासी ग्राम केलनपुर, ने 27 जनवरी 2025 को थाना चांदपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त संजीव कुमार और अन्य आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनकी 143.81 वर्ग मीटर जमीन का गलत तरीके से बैनामा करा लिया.

 

31 जनवरी 2025 को चांदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है. पुलिस ने यह जानकारी प्रेस नोट जारी कर दी है. चांदपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे इलाके में अपराधियों में खौफ का माहौल है.

Advertisements
Advertisement