बिजनौर: नजीबाबाद मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, गोवंशीय मांस बरामद

 

Advertisement

बिजनौर: नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम जफरपुर के जंगल में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर गोकशी की योजना बना रहे हैं, मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी नफीस घायल हो गया, जिसे दबोच लिया गया, घटनास्थल से पुलिस ने गोवंशीय मांस, पशु वध के उपकरण, 315 बोर का तमंचा और दो खोखे बरामद किए. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे 700 रुपये का लालच देकर इस अपराध में शामिल किया गया था, पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है.

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements