बिजनौर: जिला कारागार बिजनौर में खोला गया ओपन जिम, बंदियों के स्वास्थ्य सुधार की नई पहल

 

Advertisement

बिजनौर: जिला कारागार बिजनौर में बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ओपन जिम की स्थापना की गई है. शासन के निर्देश पर उठाए गए इस सराहनीय कदम के तहत जेल परिसर में अत्याधुनिक एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं.

जानकारी के अनुसार, ओपन जिम में कुल 8 प्रकार की एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से बंदी अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकेंगे. हर बंदी को व्यायाम के लिए प्रतिदिन 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

जिम में व्यायाम करते समय बंदियों की गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए डिप्टी जेलर स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे और सतत निरीक्षण करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाने के लिए जिम एरिया में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों का भी विशेष इंतजाम किया गया है.

जेल प्रशासन का कहना है कि स्वस्थ शरीर से सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा और इससे बंदियों के व्यवहार में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है. जिला कारागार बिजनौर में शुरू की गई यह पहल अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल बन सकती है.

जेल अधीक्षक ने बताया कि, भविष्य में इस तरह के और भी नवाचारों की योजना बनाई जा रही है, जिससे बंदियों के पुनर्वास और समाज में उनकी सफल पुनःस्थापना को सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisements