बिजनौर : जनपद के एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने थाना नूरपुर क्षेत्र में रविदास जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के मार्गों का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी चांदपुर भी मौजूद रहे.एसपी ग्रामीण ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए.
उन्होंने पुलिस बल को यह भी निर्देश दिया कि जुलूस के मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और हर गतिविधि पर नजर रखी जाए, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. जनता में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगी.