बिजनौर : जनपद के थाना हीमपुर दीपा के ग्राम मीरापुर सीकरी निवासी साहब सिंह पुत्र वरीयाम सिंह द्वारा थाना चांदपुर में दी गई तहरीर के अनुसार, दिनांक 11 दिसंबर 2020 को उनके भाई मुख्तियार सिंह की रायपुर नर्सरी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस समय हुई जब मुख्तियार सिंह खेत से वापस लौट रहे थे.
तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें अभियुक्तों में मक्खन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी शेरो, जिला तरण तारन (पंजाब), सुखविंदर उर्फ सूखा पुत्र अमर सिंह निवासी जमालुद्दीनपुर, नीरज पुत्र डोला निवासी नारनौर, बलकार सिंह पुत्र भान सिंह उर्फ सुखदेव सिंह निवासी पंजाब, कोशिंदर पुत्र मंगू निवासी गावड़ी (मेरठ) और दिलबाग पुत्र जसवंत निवासी पुलाव (पंजाब) शामिल थे.
जांच के दौरान मामले में IPC की धाराएं 120-B, 147, 148, 149, 307 व 34 को भी शामिल किया गया. पुलिस द्वारा मक्खन सिंह, सुखविंदर उर्फ सूखा, नीरज, दिलबाग और कोशिंदर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त बलकार सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अब चांदपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.