बिजनौर: पोशाक नहर में युवती का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव…

 

Advertisement

बिजनौर: धामपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सरकड़ा चकराज मल के पास स्थित पोशाक नहर में दो दिन पूर्व एक दलित युवती का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान ग्राम जीतनपुर निवासी देव सिंह की पुत्री रुचिका के रूप में हुई है, जो बीते कुछ दिनों से लापता थी। मंगलवार को मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने भारी आक्रोश जताते हुए धामपुर कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हत्या का जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान कोतवाली परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

गौरतलब है कि मृतका रुचिका की गुमशुदगी को लेकर 16 मई को देव सिंह द्वारा ग्राम हरयाणा निवासी शिवम पुत्र रिशिपाल सिंह, सुमेर देवी (हाल निवासी सुहागपुर), चेतन और गोपी (ग्राम हरियाणा, थाना धामपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके दो दिन बाद ही रुचिका का शव पोशाक नहर में बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया.

मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतका के परिजन उक्त युवक को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस सच्चाई को छिपा रही है और मुख्य आरोपियों को बचा रही है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुला ली है। मौके पर नवनियुक्त एसपी पूर्वी और कोतवाल प्रभारी राजेश चौहान भी पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजन और ग्रामीण कोतवाली परिसर में डटे हुए हैं और प्रदर्शन जारी है.

मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस सनसनीखेज मामले में क्या कदम उठाती है और रुचिका को न्याय दिलाने में कितनी जल्दी और प्रभावी कार्यवाही होती है.

Advertisements