बिजनौर: चांदपुर सीएचसी में एसडीएम के निरीक्षण में मिली स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही, सुधार के दिए निर्देश

 

Advertisement

बिजनौर के चांदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एसडीएम नितिन तेवतिया के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही का खुलासा हुआ है. शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे किए गए निरीक्षण में कई डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. सूचना मिलने पर कुछ डॉक्टर बाद में अस्पताल पहुंचे.

एसडीएम ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, भर्ती वार्ड, शौचालय, ओपीडी और औषधि विभाग का गहन निरीक्षण किया. जांच में सामने आया कि फार्मासिस्ट दवाओं का उचित रिकॉर्ड नहीं रख रहे थे और दवाओं के स्टॉक के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. वार्ड में बिस्तर गंदे पाए गए, और कई रजिस्टर अधूरे थे.

निरीक्षण के बाद एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी को तत्काल सुधार के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीएम ने सभी खामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने और उच्च स्तर पर कार्रवाई की बात कही. यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को दर्शाता है और प्रशासनिक सख्ती की मांग करता है.

Advertisements