बिजनौर : थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पिपली जट में 12 बीघा जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक हो गया.दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
एक पक्ष के सरताज ने आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष ने प्रधानी मिलने के बाद से आतंक मचा रखा है.यह तीसरी बार है जब उनके साथ मारपीट हुई है.उन्होंने कहा कि पहले उनके बुजुर्गों पर हमला हुआ और अब उन्हें भी धमकाया जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष जबरन जमीन छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है.
वहीं, दूसरे पक्ष के इब्राहिम का कहना है कि जब वे पैसे की व्यवस्था कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर पैसे लूटने की कोशिश की गई.
इस मामले में थाना हीमपुर दीपा प्रभारी योगेश मावी ने स्पष्ट किया कि यह घटना लूटपाट या तोड़फोड़ की नहीं, बल्कि जमीनी विवाद की है.दोनों पक्षो में जमीन को लेकर विवाद हुआ है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.पुलिस ने पीड़ितों का मैडिकल कराकर महबूब पुत्र इब्राहिम की तहरीर के आधार पर रात लगभग 11 बजे आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.