बिजनौर: नमाज के दौरान मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 

Advertisement

बिजनौर : चांदपुर नगर के मोहल्ला पतियापाड़ा में एक मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

कैसे हुई चोरी?

मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी मोहम्मद रुब नवाज की मोबाइल दुकान अली मस्जिद बाईपास रोड पर स्थित है. गुरुवार दोपहर करीब 1:45 बजे, जब वह नमाज पढ़ने गए थे, तभी एक युवक दुकान में घुस आया.चोर ने बड़ी चालाकी से अलमारी के ताले तोड़कर नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा गया कि चोर अकेला था और वारदात को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गया.

पुलिस जांच में जुटी
शाम 5:30 बजे, पीड़ित मोहम्मद रुब नवाज ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है.

 

Advertisements