बिजनौर : काम पर जा रहे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत! तेज रफ्तार कार ने रौंदा, ड्राइवर फरार

 

Advertisement

बिजनौर : जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार इको कार ने बाइक सवार मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में जान चली गई.

हादसे के बाद कार कई पलटे खा गई और सड़क किनारे जाकर पलट गई. कार में सीएनजी का सिलेंडर भी था, जो दूर जाकर गिरा लेकिन गनीमत रही कि वह फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मरने वाले तीनों मजदूर अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे, लेकिन रोज़ाना एक साथ मज़दूरी पर जाते थे.मृतकों में नूरशाह (फरीदपुर), कामिल (महमदपुर), और नूर आलम (काज़ीपुरा) शामिल हैं.तीनों अपने परिवारों के मुखिया थे और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे.हादसे की खबर मिलते ही गांवों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

पोस्टमार्टम के बाद देर रात तीनों शवों को नम आंखों से सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया.यह हादसा न केवल तीन घरों को उजाड़ गया, बल्कि पूरे गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है.

Advertisements