“पाकिस्तान अब भीख के काबिल भी नहीं, भारत की बदली नीति से घबराया दुश्मन” — पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का तीखा प्रहार

गोंडा : पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है.गोंडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत की नीति बदल चुकी है और पाकिस्तान ज्यादा समय तक भारत को झेल नहीं पाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, तब पाकिस्तान ने पीठ में खंजर भोंका.लेकिन अब भारत पहले जैसा नहीं रहा.

बृजभूषण सिंह ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ते हुए कहा कि अब उसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उसके पास भीख मांगने लायक भी स्टैंडर्ड नहीं बचा.उन्होंने कहा, “अमेरिका से भीख में लेकर जो विमान पाकिस्तान लाया है, उसका इस्तेमाल आज भारत के खिलाफ किया जा रहा है.” उन्होंने विश्व बैंक से भी अपील की कि जब तक पाकिस्तान अपने रवैये में सुधार नहीं करता, तब तक उसे ₹1 की भी आर्थिक मदद भी न दी जाए.

 

उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अगर अब भी नहीं सुधरा, नहीं रुका और आत्मसमर्पण नहीं किया, तो वह पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम धार्मिक आस्था से जुड़ा है.“यह नाम हनुमान जी के चोले, महिलाओं के सिंदूर और भारतीय परंपरा से लिया गया है.यदि उदित राज को इससे दिक्कत है तो वे पाकिस्तान चले जाएं,” उन्होंने तीखे शब्दों में पलटवार किया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अखिलेश खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज मानते हैं और श्रीकृष्ण क्षत्रिय थे, इसलिए अखिलेश यादव भी क्षत्रिय ही हुए.उनके इस बयान को राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है, खासकर जब प्रदेश में जातीय राजनीति एक बार फिर गर्माई हुई है.

बृजभूषण शरण सिंह के यह बयान ऐसे समय में आए हैं जब देश की सुरक्षा नीति, पाकिस्तान के साथ रिश्ते और विपक्ष की बयानबाज़ी पर देशभर में तीखी बहस छिड़ी हुई है.उनके शब्दों ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Advertisements