बिजनौर : जिला जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. मुरादाबाद रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में 28 वर्षीय सुलेमान पुत्र अमीरुद्दीन, जो मधुपुरा के निवासी थे, गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुलेमान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी स्थिति में सुधार न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान सुलेमान की मौत हो गई.
युवक की मृत्यु से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुलेमान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.