बिजनौर : जनपद के शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम रतनगढ़ से अलाउद्दीनपुर रोड पर स्थित हैदरपुर के जंगल में तेंदुए के दो नवजात शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.ये शावक किसान स्वदेश प्रताप उर्फ टीटू के खेत में पाए गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया.ग्रामीणों ने जंगल में पिंजरा लगाने और तेंदुए को को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अनहोनी घटना को टाला जा सके. ग्रामवासियों का कहना है कि तेंदुए के शावकों की मौजूदगी से गांव के बच्चों और पशुओं पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
वन विभाग ने शुरू किया बचाव अभियान
इस संबंध में चांदपुर वन रेंज के रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि तेंदुए के शावक मिले हैं, और उनका रेस्क्यू किया जा रहा है.विभाग उनकी सुरक्षित तरीके से देखभाल और स्थानांतरण सुनिश्चित करेगा.
ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी विभाग की जिम्मेदारी है.अब यह देखना होगा कि वन विभाग इस मामले में कब तक उचित कदम उठाता है.