बिजनौर: गंगा नदी में नहाते समय दो नाबालिग लड़कों की डूबकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

 

Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र के मीरापुर खादर इलाके में गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज गर्मी से राहत पाने के लिए पांचों दोस्त गंगा नदी में नहाने पहुंचे थे.

नहाते समय अचानक गहराई में चले जाने से तनवीर और समीर नामक दो नाबालिग लड़के पानी में डूब गए. देखते ही देखते दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस बल और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों के शवों को गंगा से बाहर निकाला.

इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.

यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि नदियों में नहाते समय सतर्कता और सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है, खासकर बच्चों और किशोरों के लिए.

Advertisements
Advertisement