बिजनौर: जनपद के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सबदलपुर रेहरा में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें दो युवक घायल हो गए. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने बिजनौर रेफर कर दिया है. परिजन घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से बिजनौर जिला अस्पताल ले गए है.
पीड़ित पक्ष के युवक अरशद पुत्र कामिल ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने गांव निवासी उस्मान और उसके साथियों पर उसके भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है.तहरीर के अनुसार, अरशद का भाई सलमान गांव में किसी कार्य से जा रहा था, तभी रास्ते में उस्मान और उसके साथी मिल गए.उन्होंने पहले गाली-गलौच की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजन घायल सलमान को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. इस मामले में थाना प्रभारी योगेश कुमार मावी से ने शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 50 मिंट पर बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.