बिजनौर: बरसात में टूटे रास्तों से मिलेगा छुटकारा? डीएम जसजीत कौर ने दिए कड़े निर्देश

बिजनौर : जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज दोपहर सुकरो नदी पर स्थित सेतु के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य तथा लालवाला से सुन्दरवाली सम्पर्क मार्ग पर रपटे के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्ग का कार्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से कराए जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया.

Advertisement

इसके साथ ही नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल के मीटिंग हॉल में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

इस मौके पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजयशंकर, उप जिलाधिकारी नगीना आशुतोष जैसवाल, डीएफओ नजीबाबाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी कौर ने सूकरो नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बरसात में पानी के भराव से रोड का कटाव न हो, इसके लिए तीनों विभाग मिलकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करें ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग भी सुरक्षित रहे.

इसके बाद उन्होंने नगीना-कोटद्वार रोड स्थित पुल और उसके एप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसात में आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को भेजें, जिससे समय रहते कार्य शुरू किया जा सके और ग्रामीणों का आवागमन बाधित न हो.

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा ऋतु में सुकरो नदी में जलस्तर बढ़ने से लालवाला-सुन्दरवाली सम्पर्क मार्ग पर बने रपटे पर कई फीट पानी बहने लगता है, जिससे गांवों का संपर्क टूट जाता है. इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को वहां सेतु निर्माण की योजना तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisements