UPSC में बिजनौर की डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा ने हासिल की 103वीं रैंक, ऑफिस में मनाई गई खुशी

 

Advertisement

बिजनौर : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 का परिणाम घोषित होते ही बिजनौर जिले से एक बड़ी सफलता की खबर सामने आई है. यहां जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) के पद पर तैनात दमनप्रीत अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में 103वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जैसे ही उनके चयन की सूचना कार्यालय परिसर में फैली, वहां बधाइयों का तांता लग गया. सहकर्मियों और अधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

मूल रूप से चंडीगढ़ निवासी दमनप्रीत अरोड़ा 19 दिसंबर 2024 से बिजनौर के विकास भवन में डीपीआरओ के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, जबकि उनकी स्कूली शिक्षा भी चंडीगढ़ से ही हुई है.

उन्होंने बताया कि उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं. उनकी माता ग्रहणी हैं, पिता पंजाब स्टेट में एक अफसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि भाई प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं.

 

दमनप्रीत ने बताया कि वह वर्ष 2017 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. वर्ष 2020 में उनका चयन पीसीएस में हुआ, जिसके बाद से वह नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. 2021 से उन्होंने पढ़ाई और सेवा दोनों को साथ-साथ जारी रखा.

उन्होंने कहा, “जब यूपीएससी में चयन की खबर मिली, उस वक्त मम्मी-पापा मेरे साथ थे. सबसे पहले मैंने यह खुशी अपनी मौसी और पंजाब में एसडीएम पद पर कार्यरत चाचा को फोन करके साझा की.”

 

दमनप्रीत ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया. साथ ही उन्होंने बिजनौर की डीएम और सीडीओ का भी आभार जताया, जिन्होंने नौकरी के दौरान उन्हें तैयारी के लिए हरसंभव सहयोग और अवकाश प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली और पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी से की. इससे पहले हरियाणा सिविल सर्विस में भी उनका चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने वहां जॉइन नहीं किया.

दमनप्रीत ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “यूपीएससी एक कठिन परीक्षा है। कई बार मेहनत के बावजूद परिणाम अनुकूल नहीं आता, लेकिन कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। लगातार प्रयास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।”

Advertisements