बिजनौर : जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है.ग्राम दीत्तनपुर निवासी 25 वर्षीय युवती रुचिका रानी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके प्रेमी शिवम, उसके पिता ऋषिपाल और माँ सुमेश पर है.पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, रुचिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 मई को परिजनों द्वारा थाना धामपुर पर दर्ज कराई गई थी.इसके बाद 18/19 मई को उसका शव पोषक नहर से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, साथ ही यह भी पता चला कि उसकी मौत रिपोर्ट दर्ज होने से करीब 6 से 8 दिन पहले हो चुकी थी.
पुलिस ने संदेह के आधार पर सुहागपुर निवासी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2016 से रुचिका से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था.लेकिन सरकारी नौकरी न होने के कारण रुचिका ने शादी से इनकार कर दिया.इस इनकार से आहत होकर शिवम ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर रुचिका की हत्या कर दी और शव को बैग में बंद कर नहर में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.