बीकानेर में 29 करोड़ का बिजली बिल देख परिवार के उड़े होश, ऊर्जा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Rajasthan Electricity Bill:  बीकानेर के नोखा में रहने वाले एक कारोबारी और उनके परिवार के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें अपने घर का बिजली का बिल मिला. बिल की राशि है 29 करोड़ और वो भी तब जब इस परिवार ने अपने घर में सोलर प्लांट लगाया हुआ है. हर महीने करीब एक हज़ार रुपये बिजली बिल चुकाने वाले इस परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है.

Advertisement

जानें हर महीने कितना आता है बिल?

मामला नोखा शहर के पीपली चौक में रहने वाले नवीन भट्टड़ के परिवार का है. इस घर का बिजली कनेक्शन मोहनलाल रामलाल (दादा) के नाम का है. नोखा में ही नवीन की दाल मिल भी है. ये 29 करोड़ का घर का बिजली बिल 14 फरवरी को जनरेट हुआ है. इनके घर पर छह किलोवाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है, जिसके कारण बिजली का बिल हर महीने करीब हज़ार रुपये के आस पास ही आता है. ये परिवार अपने पांच छह महीने का एक साथ ही बिल पेमेंट करते रहे हैं.

इस पूरे मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं किस स्तर पर चूक हुई है इसकी भी जांच की जा रही है.

इस बीच पूरा मामला सामने आने के बाद अब विभाग में खलबली मची हुई है. मंत्री का बयान सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए नई राशि का बिल भी अपडेट कर दिया है. उपभोक्ता नवीन के परिवार को 2,847 रुपये का बिल दिया गया है.

Advertisements