बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ में करंट की चपेट में आए दो मजदूरों की मौत, निर्माणाधीन मकान पर काम करते वक्त हुआ हादसा

बीकानेर: जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार सुबह बना गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माणाधीन  माकन पर पट्टियां चढ़ाने का कार्य कर रहे दो युवक अचानक ऊपर से गुजर रही  11 हजार केवी हाई टेंसन लाइन  की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे.

श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक ने बताया कि 40 वर्षीय जगदीश पुत्र रामेश्वर नैण निवासी बाना और 40 वर्षीय आमीन पुत्र यासीन बहलीम निवासी बिग्गाबास यहां पर एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे. मशीन के सहयोग से पटि्टयां छत पर ली जानी थी.  इसी दौरान मशीन का एक हिस्सा 11 हजार केवी बिजली लाइन से टकरा गया.  इससे दोनों के शरीर में करंट दौड़ गया.  दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आसपास के मजदूर और स्थानीय लोग दोनों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक भी अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी गई है. मृतकों में एक श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास का ही रहने वाला है.  सूचना मिलने के बाद से घरों में शोक छाया हुआ है.

Advertisements
Advertisement