बरेली में बाइक-कार की टक्कर से मचा बवाल: भतीजे ने सड़क पर मचाया हंगामा, पुलिस-नेता में नोकझोंक

बरेली: थाना इज्जत नगर क्षेत्र में बिलवा बैरियर फर्स्ट के पास बाइक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, घायलों के परिजनों के पहुंचने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. खासकर घायल युवक के भतीजे ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. पूरा घटनाक्रम द्वारा मोबाइल में कमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही एक नेता भी मौके पहुंचे, घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और नेता के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहसबाजी चलती रही, जिससे सड़क पर यातायात भी बाधित रहा. राहगीरों के मुताबिक, करीब 1 घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.

कई वाहन वहां फंसे रहे और आम लोगों को भी परेशानी होती नजर आई. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में खास मशक्कत करनी पड़ी, बरेली पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए कहा- घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. थाना इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement