कोरबा में मंदिर जाते समय बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

कोरबा में मां सर्वमंगला मंदिर जा रहे एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई। युवक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। घटना मंदिर से कुछ दूर मुख्य मार्ग पर हुई। बाइक में आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

मौके पर मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए रेत-मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया।

सर्वमंगला मंदिर के बाहर नारियल बेचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि युवक कोरबा की तरफ से आ रहा था। बाइक से धुआं निकलता देख वह तुरंत कूद गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को मेन स्टैंड पर खड़ा किया। इसी दौरान अचानक वाहन में आग लग गई।

 

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अगर ऐसा नहीं होता तो बाइक का पेट्रोल टैंक फट सकता था और आसपास खड़े लोग भी हादसे का शिकार हो सकते थे।

 

सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और यातायात को तुरंत बहाल करवाया।

 

 

Advertisements
Advertisement