अंबिकापुर में तेज रफ्तार वाहन से बाइक टकराई, युवक की मौत; मृतक बस का क्लीनर

अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर डूमरडीह में गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला पहिया टूटकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा। युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement1

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर से सूरजपुर के लिए चलने वाली भवानी बस के ड्राइवर ने शाम बस को जनपद परिसर में खड़ी की थी। बस का क्लीनर जयपाल (26) निवासी ग्राम लैंगा किसी काम से बाइक लेकर थाने की ओर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-130 पर डूमरडीह के पास तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर युवक की मौत, बाइक चकनाचूर

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला पहिया टूटकर करीब 200 मीटर दूर और जयपाल उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटों के कारण जयपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जयपाल का शव घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। मार्ग से गुजर रहे युवा मित्र मंडली के सदस्य जितेंद्र शर्मा ने घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस को दी। पुलिस के साथ मिलकर मंडली के सदस्यों ने बारिश के बीच शव को 112 वाहन से CHC उदयपुर पहुंचाया।

परिजनों को सौंपा गया शव

भवानी बस के ड्राइवर ने बताया कि, वह जनपद परिसर में खाना बनाकर अपने साथी क्लीनर का इंतजार कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर वो भी अस्पताल पहुंचा। शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

उदयपुर पुलिस ने बताया कि उदयपुर में लगे CCTV कैमरों की जांच कर वाहन की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisement