उतर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद की सोनवा थाना क्षेत्र में छुट्टा मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला सोनवा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव के पास का है सुभाष अपनी मां को मौसी के घर मांगलिक कार्यक्रम में छोड़ने गया था वापसी के दौरान अचानक सामने आए छुट्टा मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई हादसे में सुभाष की दर्दनाक मौत हो गई ,ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार के अनुसार घटना को किसी ने नहीं देखा लेकिन मौके की स्थिति के अनुमान लगाया जा सकता है कि हादसा अज्ञात छुट्टा मवेशी से टकराने के कारण हुआ है युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.