उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुए एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. पिकअप से टकराने के बाद बाइक सवार युवक, उसकी चाची और तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, हादसे के बाद से ही पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है.
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में महेवा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार दोपहर लगभग 12:40 बजे औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के अमावता गांव के रहने वाले कपिल (24) अपनी चाची सोनी देवी (45) और उनकी तीन साल की बेटी के साथ इटावा से दवा लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही वे इटावा जिले के महेवा के पास पहुंचे, तभी आगे चल रही पिकअप ड्राइवर की गलती के कारण बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई.
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
टक्कर में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी महेवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को जिला अस्पताल इटावा की मोर्चरी भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी ड्राइवर की हुई पहचान
अधिकारियों के मुताबिक पिकअप की पहचान हो गई है. जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन महेवा पहुंच गए. शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. कपिल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था. सोनी देवी की दो बेटियां मायके बिजौली में थीं, जो हादसे के समय साथ नहीं थीं, जिससे उनकी जान बच गई. लेकिन परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.