उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर हरदी थाना क्षेत्र में आवारा पशुओं से बाइक टकराने के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई है. पूरा मामला हरदी थाना क्षेत्र का है, जहां पर गंगापुरवा वाजपेईपुरवा निवासी मदन वाजपेई की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है.
घटना 7 अगस्त की रात करीब 9 बजे की है, मदन वाजपेई अपनी बाइक से ग्राम मौजमपुरवा से वापस लौट रहे थे. मौजमपुरवा गांव के पास सड़क पर बैठे आवारा पशुओं से उनकी बाइक टकरा गई, हादसे में मदन के सिर पर गंभीर चोट लगी और काफी खून बह गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें भगवान चौराहे पर उपचार के लिए पहुंचा. हालात को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जिला अस्पताल के डॉक्टर में मदन की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. दुर्भाग्य से वहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है.
दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक के लहर दौड़ गई है. क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक, आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते किसानों को फसलों का नुकसान तो हो ही रहा है. इसके साथ-साथ चौराहों पर और सड़कों पर पालतू मवेशियों के बैठने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, ऐसे हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं.