ट्रक से टकराई बाइक, नीचे गिरते ही कार ने रौंदा,VIDEO:धमतरी में ओवरटेकिंग के दौरान हादसा

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को तेज रफ्तार बाइक ओवरटेकिंग के दौरान सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। गिरते ही बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा नगर मगरलोड के रहने वाले रितेश यादव (30) और विकास निर्मलकर (19) सोमवार को गंगरेल डैम घूमने गए थे। घर वापसी के दौरान शोरूम के सामने कार को ओवरटेक करते समय बाइक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। ऐसे में पीछे से आ रही कार ने दोनों दोस्त को रौंद दिया।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

इस हादसे में रितेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस रितेश के शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है। वहीं फरार ड्राइवर की भी तलाश की जारही है।

 

Advertisements