Left Banner
Right Banner

बालोद में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी, पुलिस ने जप्त किया वाहन

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ईंट से भरे ट्रैक्टर के इंजन से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला के पास शाम करीब 4 बजे हुआ.

मृतक की पहचान नोमेद्र मारकंडे (28 वर्ष) निवासी सोरर (करहीभदर) के रूप में हुई है. वह पेशे से ड्राइवर था और बालोद से अपने घर लौट रहा था. झलमला के पास अचानक उसकी बाइक एक ईंट से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और और नोमेद्र के सीने और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, नोमेद्र का पांच महीने पहले ही विवाह हुआ था. इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक, बाइक और ट्रैक्टर दोनों ही तेज रफ्तार में थे. ट्रैक्टर चालक ने साइड नहीं दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. युवक को जिला अस्पताल बालोद लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रविवार दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement