सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,दूसरा मेडिकल रेफर

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करसा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.रविवार रात करीब 10 बजे निमंत्रण से लौट रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.हादसे में दोनों घायल होकर सड़क पर पड़े रहे। जिसमे से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

 

Ads

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करसा गांव निवासी अखिलेश सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह रविवार की रात करीब 10 बजे बगिया चौराहे पीढ़ी सड़क मार्ग से अपने गांव के साधू उर्फ शिव बहादुर सिंह के साथ पीढ़ी की तरफ से निमंत्रण करके घर लौट रहे थे.जैसे ही दोनों मुइली गांव के पास पहुंचे, इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.चपेट में आकर दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

जो काफी देर तक पड़े रहे। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस और एंबुलेंस को दी.मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से दोनों घायलों को इलाज के लिए जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान साधु उर्फ शिव बहादुर सिंह (50) वर्ष को मृत घोषित कर दिया.

 

जबकि अखिलेश सिंह (38) वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए सुल्तानपुर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने की कार्यवाही की।करसा गांव में रविवार की रात गांव निवासी साधू सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

 

हाल के बीते दिनों वह अपनी बेटी रेशू उर्फ अंकिता सिंह (20) वर्ष की शादी तय की। परिजनों के साथ हंसी खुशी बेटी की सगाई की.और वह शादी के तारीख और उसकी तैयारी में जुटे थे.रविवार को गांव के पड़ोसी अखिलेश सिंह के साथ निमंत्रण से लौटते समय अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. साधू उर्फ शिव बहादुर सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद उनकी पत्नी मिंटू तीन बेटो प्रिंशू, हिमांशु, सुधांशु और बेटी रेशू समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements