अमेठी में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मवेशी से टकराने से हुआ हादसा

अमेठी : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान परवेजपुर निवासी 50 वर्षीय रवीन्द्र यादव के रूप में हुई है, जो अयोध्या से अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब रवीन्द्र यादव भाले सुल्तान शहीद स्मारक के पास पहुंचे, तभी अचानक एक मवेशी सड़क पार करने लगा. तेज रफ्तार में आ रही बाइक उसकी चपेट में आ गई, जिससे रवीन्द्र यादव सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले जाया गया.

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisements