धार के इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह बोधवाड़ा क्षेत्र में हुई।
दिलीप अपनी बहन सीमा और उसके 2 साल के बेटे यश के साथ धार के एक निजी अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक (नंबर एन 01 एडी 6568) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सीमा और यश गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला का पैर फ्रैक्चर, उपचार जारी जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल के अनुसार, सीमा का पैर फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया है। मृतक दिलीप के पिता का नाम पुनिया है और सीमा के पति का नाम धीरेंद्र है।
ट्रक चालक फरार, तलाश जारी सुचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंच गई है। टीआई ज्योति पटेल ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।