मैहर : जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में आमने-सामने टक्कर से हुआ हादसा उचेहरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली आमने-सामने से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बड़खुरा मोड़ के पास रात करीब दस बजे की है.
दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत
हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में ही खिरिया निवासी अनुभव पांडेय की मौत हो गई. दूसरे घायल दिलीप बुनकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी के अनुसार, दोनों युवक रामपुर बघेलान के खिरिया गांव के रहने वाले थे. हादसे के समय दोनों युवक अपने गांव जा रहे थे. सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. मृतक अनुभव पांडेय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया है.