बस की चपेट में आया बाइक सवार, 20 मीटर तक घसीटा गया; कांकेर में दर्दनाक हादसा..

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 30 पर लखनपुरी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस क्रमांक CG 04 NL 6411 और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के आगे वाले पहिए में फंस गया। बस युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटते आगे चली गई।

Advertisement

गुरुवार शाम 4 बजे हुए इस हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि छम्मन तिवारी (19) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक कानापोड़ का रहने वाला था। घटना चारामा थाना क्षेत्र की है।

ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा

बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते वह अनकंट्रोल होकर सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बाइक से लखनपुरी की ओर जा रहा था।

यात्री बस कांकेर से चारामा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बाइक सवार की सीधे बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर भाग गया।

बस चालक वाहन छोड़कर फरार

सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।

सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लगातार दूसरी घटना है। इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Advertisements