छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आए दिन लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। रात के अंधेरे में ये बदमाश मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। जहां सोमवार (11 अगस्त) को दशगात्र से लौट रहे बाइक सवार का सिर फोड़कर मोबाइल की लूटपाट की थी।
घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। ग्राम नवापारा का रहने वाला सुंदरराज महंत (50 साल) बाइक पर सवार होकर अपने साथी स्वलाल महंत के साथ ग्राम सपोस गया था। यहां से दशगात्र में शामिल होकर रात करीबन 11 बजे वापस घर लौट रहे थे।
तभी लिटाईपाली गांव के करीब नाला पुल के पास 4 बदमाश अंधेरे में छिपे हुए थे। जिन्होंने उनका रास्ता रोका और पैसे की डिमांड करने लगे। सुंदरराज ने जब रुपए नहीं होने की बात कही,
तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हाथ मुक्का व डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इससे सुंदरराज का सिर फूट गया। तब बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो गए।
पहले आरोपी की हुई पहचान
घटना के बाद घायल ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी। जहां पुलिस लूटपाट करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ के लिए टीआई मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक संदीप कौशिक और शंभू चौहान रवाना हुए।
तब पता चला कि नाला के पास आए दिन लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और इसमें एक आरोपी के पहचान लिटाईपाली का रहने वाला कृष्णा भारद्वाज 19 साल के रूप में हुई।
ग्रामीण रात में आने-जाने से डरते थे
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे उसके घर से हिरासत में लेकर और पूछताछ किया। तब उसने अपने साथी विजय भारद्वाज (22 साल), प्रदीप टंडन (20 साल) और विरू सिदार (23 साल) के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि रात में ग्रामीण इनके डर से आना-जाना बंद कर दिया था।
आरोपियों को जेल भेजा गया
बताया जा रहा है कि कई लोग इस रोड पर लूटपाट का शिकार हुए, लेकिन FIR तक नहीं करा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटपाट किया गया मोबाइल व घटना में इस्तेमाल बाइक को जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।