कोरबा जिले में ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार 3 युवक फेंका गए। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। प्रेम नगर चौक पर दोनों बाइक एक ही दिशा में जा रही थीं और ओवरटेक करने के प्रयास में आपस में टकरा गईं। हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं।
मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। इनमें एक युवक सिर के बल सड़क पर घसीटता चला गया, जिससे उसके सिर पर ज्यादा चोट लगी है, स्थिति गंभीर है। बताया जा रहा है बाइक की स्पीड इतनी थी कि वे लोग लगभग 15 फीट दूर जा गिरे।
बाल-बाल बचे तीनों
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों बाइक कोरबा से दर्री की ओर जा रही थीं। एक बाइक पर एक युवक था, जबकि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। ओवरटेक करने के प्रयास में दोनों बाइक टकरा गईं और युवक फेंका गए।
हादसे के समय वहां से गुजर रही एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बच गए। अगर बस से टकराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। सभी घायल दर्री इलाके के रहने वाले हैं। एक बाइक चालक को सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
तीनों ने नहीं पहना था हेलमेट
हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। बाइक चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने के कारण चोटें अधिक गंभीर हुई हैं। ऐसे हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना और सावधानी से वाहन चलाना आवश्यक है। साथ ही, हेलमेट पहनने से गंभीर चोटों से बचा जा सकता है।