बाइक सवार को दौड़ाया, खेत में पेशाब कर रहे शख्स को उठाकर फेंका – बहराइच में सांड का उत्पात

उत्तर प्रदेश : बहराइच में आवारा और छुट्टा मवेशियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और आय दिन इनके हमले में ग्रामीण घायल भी हो रहे हैं.

Advertisement

बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के टपरा ओर घूरेपुरवा में एक सांड पिछले तीन दिन से काफी आतंक मचा रहा था और सांड के हमले में इस दौरान घूरेपुरवा गांव निवासी लाल जी और उनकी पत्नी और मानसिक रूप से कमजोर विष्णुताण्डा गांव निवासी रामप्रताप , बैंक में काम करने वाले सुमेर को भी सांड ने दौड़ा लिया जिसके चलते वो तो बच गए लेकिन उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.

 

वही खेत में पेशाब करने गए राम प्रताप को सांड ने सींग से उठा कर फेक दिया जिसके चलते सांड के हमले में मानसिक रूप से कमजोर रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसको एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया है सड़के लगातार हम लोग से परेशान ग्रामीण में तत्काल सूचना ग्राम प्रधान व बजरंग दल के लोगों को दी.

मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आदमखोर सांड को पकड़ लिया गया है और पास में ही मौजूद अस्थाई गोशाला में छोड़ दिया गया है.

इस दौरान पालतू मवेशियों पर हमला कर रहे आवारा सांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements