Left Banner
Right Banner

बाइक सवार महिला का दुपट्टा चेन में फंसा, हाथ उखड़कर हो गया अलग… दिल दहला देगी झांसी की ये घटना

यूपी के झांसी में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां बेटी का इलाज कराने जा रही एक महिला का दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया. इसके बाद वह नीचे गिर गई और बाइक में फंसने के बाद महिला का हाथ उखड़कर अलग हो गया. इस दर्दनाक घटना को देख लोग सिहर उठे. फिलहाल महिला को इलाज के लिए झांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, झांसी के गुरसरांय में रहने वाले जयराम अहिरवार इस समय राजगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं. उनकी बेटी रक्षा की शादी दो साल पहले हुई थी. रक्षा की 5 माह की बेटी है.

रक्षा के पति वासुदेव का कहना है कि पत्नी भाई दूज पर अपने मायके राजगढ़ आई थी. यहां उसकी तबीयत खराब हो गई. इस कारण वह बेटी को लेकर इलाज के लिए अपनी मां और भाई के साथ बाइक से जा रही थी. घर से कुछ दूर हंसारी और राजगढ़ के बीच पहुंचने पर अचानक रक्षा का दुपट्टा बाइक की चेन में फंस गया. इसके बाद वह नीचे गिर गई.

दुपट्टा बाइक में इस कदर फंसा हुआ था कि रक्षा का हाथ बाइक में फंस गया और शरीर से उखड़कर अलग हो गया. यह घटना देख आसपास मौजूद लोग सिहर उठे. आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाकर महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

महिला के पति वासुदेव ने बताया कि पत्नी इलाज के लिए अपने बड़े भाई और मां के साथ हॉस्पिटल जा रही थी. हॉस्पिटल जाने के लिए जैसे ही राजगढ़ के पास पहुंची, तभी दुपट्टा चेन में फंस गया. इस कारण पत्नी और मां गिर गईं. पत्नी का हाथ बाइक में आ गया, जिस कारण वह उखड़ गया. हमें फोन से जानकारी हुई. अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वाहन चलाते हुए या उसमें बैठते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक सिटी रामवीर सिंह ने कहा कि ये थाना प्रेमनगर का मामला है, जिसमें एक युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई थी, तभी उसका पल्लू चेन में फंस गया और हाथ भी. बाइक में हाथ फंसने के कारण वह अलग हो गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों से कहना चाहता हूं कि यातायात माह भी चल रहा है. दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलें. यदि कोई महिला साड़ी पहने है तो वह संभालकर रखे. यदि कार चला रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाकर चलें.

Advertisements
Advertisement