छतरपुर : जिले के खजुराहो में बाइकिंग इवेन्ट राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण) 05 जनवरी से शुरू हो गया है.मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में मंगलवार देर शाम को बाइक राइडर्स की टीम चंदेरी से टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो पहुंची.
खजुराहो पहुंचने के बाद बाइक राइडर्स की टीम ने यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का गहराई से अनुभव किया.टीम ने हैरिटेज वॉक के दौरान विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिरों की वास्तुकला और इतिहास को करीब से समझा.इस वॉक ने उन्हें मंदिरों की नक्काशी और कलात्मक भव्यता के साथ बुंदेलखंड के गौरवशाली अतीत से जोड़ा.बाइक राइडर्स की टीम ने खजुराहो की ऐतिहासिक धरोहर, कला और पर्यटक स्थलों को सराहा और जमकर तारीफ की.
बाइक राइडर्स की टीम ने आदिवर्त ट्राइबल म्यूजियम का दौरा किया, जहां उन्होंने क्षेत्र के आदिवासी समुदायों की जीवनशैली, कला, शिल्प और परंपराओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.म्यूजियम में प्रदर्शित दुर्लभ वस्तुएं और आदिवासी संस्कृति ने सभी को बेहद प्रभावित किया.
एमपी टूरिज्म बोर्ड के परियोजना प्रबंधक बृज मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि बाइकर्स खजुराहो भ्रमण के बाद पन्ना (मडला) के रास्ते सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेगे, यहां वह वेयरफुट सेंड ट्रेक, वर्ड वॉचिंग, जंगल वॉक, मिलेट म्युजियम विजिट करेंगे.
उन्होंने बताया कि राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में इस वर्ष 28 बाइकर भाग ले रहे हैं, इनमें दो महिला बाइकर भी हैं.राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान से हैं.एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है ताकि बाइकर्स को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो.