सूखीसेवनिया क्षेत्र में लापरवाही से बाइक चला रहे युवकों को टोकना एक कार चालक को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवक उसकी कार के सामने लहराकर बाइक चला रहे थे, कार चालक ने उन्हें टोका तो मारपीट शुरू कर दी और फिर उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर भाग निकले। शिकायत पर सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कार के सामने लहराकर बाइक चला रहे थे युवक
एएसआइ राजेश दंडोतिया के अनुसार तुलसीराम प्रजापति चोपड़ा कलां में रहते हैं। अमोनी के जंगल में उनका ईंट के भट्टे का कारोबार है। रविवार दोपहर को वह अपने दो भाईयों के साथ भट्टे से घर की ओर लौट रहे थे। शिकायत में उन्होंने बताया कि अमोनी के पास से कुछ बाइक सवार युवक उनकी कार के सामने बार-बार लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहे थे।
चालक ने टोका तो मारपीट कर गाड़ी के कांच फोड़े
कुछ देर उन्होंने नजरअंदाज किया, लेकिन सूखीसेवनिया बाजार के पास दोबारा वे जब लहराकर बाइक चलाने लगे तो उन्होंने बाइक सवारों को टोका और ठीक से बाइक चलाने की समझाइश दी तो बाइक सवार सलमान सिद्दिकी, आमिर और राशिद व उनके साथियों ने कार के सामने बाइक अड़ाकर तुलसीराम और उनके भाईयों से मारपीट की। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर भाग निकले। आरोपित जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं, पुलिस तलाश कर रही है।