पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 12 साल के करनजोत सिंह की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन बाइक सवार लुटेरे एक महिला के गहने लूटकर फरार हो रहे थे और उनकी बाइक एक कार से टकरा गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पोज़ी गांव के पास की है, जहां महिला के गहने लूटने के बाद लुटेरे माहीलपुर की ओर भाग रहे थे. भागते वक्त उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
बच्चे की हुई मौत
कार में सवार पांच लोग लवप्रीत सिंह, अनु, सोनिया रानी, जुगराज सिंह और हरप्रीत सिंह (सभी धड़े कलां के निवासी) घायल हो गए. करनजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को तुरंत गरहशंकर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को होशियारपुर रेफर कर दिया गया.
लुटेरों में से दो की पहचान राहुल कुमार और रोहन के रूप में हुई है, जो चब्बेवाल के निवासी हैं, जबकि तीसरे की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. तीनों को भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल गरहशंकर में भर्ती किया गया है.
लूट कर भाग रहे थे अपराधी
माहीलपुर थाने की एसएचओ सब-इंस्पेक्टर रमनीत कौर ने बताया कि लुटेरों ने यह घटना उस समय की जब मंदीप कौर और उनके पति रंजीत सिंह स्कूटर से अपने गांव पद्दी सूड़ा सिंह लौट रहे थे. मोरनवाली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर अमनदीप कौर की बालियां छीन लीं और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और लुटेरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.