समस्तीपुर जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के मगरदाही केंद्रीय विद्यालय के समीप एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों द्वारा बताया गया है कि युवक के सीने में एक गोली लगी है, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही हो गई मौत, उक्त मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर बुल्लेचक गांव निवासी अशोक राय के पुत्र आयुष कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है.
बताया गया है कि आयुष इंटर का छात्र है.घटना के संबंध में बताया गया है कि आयुष अपनी बाइक से घर का सामना लाने के लिए दुकान के लिए निकला था और वो केंद्रीय विद्यालय के पास से गुजर रहा था कि इसी दौरान बाइक सवार युवक ने पीछा कर उसे गोली मार दी. हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने आनन फानन मे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
इस दौरान मृतक के पिता अशोक राय ने बताया कि वह पेंटर का काम करते था. उसका पुत्र आयुष ज्यादातर अपने ननिहाल नगर थाना क्षेत्र के मगरदही गांव में रहता था. उसके ससुराल वालों का पड़ोस के ही साजन कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल के पड़ोसी साजन कुमार ने ही उसके पुत्र को गोली मारकर हत्या की है.
इधर घटना की सूचना पर नगर व मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. एएसपी संजय पांडे ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.