बिहार:समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के जखड़ा गांव में बाइक चला रहे एक युवक को फिल्मी अंदाज सांप ने डंस लिया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पंडित चंद्रदीप मिश्रा के पुत्र पंडित विजय कुमार मिश्रा पूजा अर्चना कराकर अपने घर वापस लौट रहा था.
रास्ते में बाइक के नीचे एक विषैला सांप आ गया. बाइक का चक्का सांप पर पड़ते ही सांप अचानक उछलकर पंडित विजय के पैर में डंस लिया.
वहीं सांप डंसने की सूचना पर परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमुद रंजन ने इलाज किया. काफी समय तक डॉक्टर अपनी निगरानी में मरीज को रखा उसके बाद घर भेज दिया गया.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमुद रंजन ने बताया है कि मरीज की हालत अब सामान्य है. वहीं इस फिल्मी अंदाज में सांप द्वारा काटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जगह जगह इसकी चर्चा तेज हो गई है.