रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला को वर्ग विशेष के युवक द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। महिला ने पति के साथ बाजना थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने हीरो बाइक शो रूम संचालक रफीक शेख (35) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला ने शनिवार को रफीक पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। हालांकि मामला रविवार को सामने आया। इस घटना के विरोध में सोमवार को बाजना का बाजार बंद किया गया है। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद रफीक ने कीटनाशक पी लिया।
घर के बाहर आकर धमकाया बाजना थाना क्षेत्र की विवाहिता (25) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसकी शादी को करीब 3 साल हो चुके है। 10 दिनों से तबीयत खराब होने पर वह मायके में आकर रह रही थी। पुराना परिचित रफीक शेख निवासी बाजना मेरे मायके में आया। घर के बाहर आकर धमकी दी।
कहने लगा कि यदि मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे और मेरे परिवार वालो को जान से मार देगा। परिवार वालो को कहा कि मुझे ससुराल मत भेजना। रफीक से शादी से पहले बात करती थी लेकिन शादी के बाद उसने रफीक से बात करना बंद कर दी। इसके बावजूद भी मेरी शादी के बाद बाद भी आए दिन पीछा करता रहता था।
मुझसे कहता था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। मुझसे बात करनी पड़ेगी। बात नहीं की तो मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। मैंने डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई थी। मायके में आकर मेरे घर वालो के सामने मुझे धमकी देकर गया है।
आरोपी ने पिया कीटनाशक एफआईआर दर्ज होने के बाद रफीक शेख ने कीटनाशक पी लिया। परिवारजन राजस्थान में कहीं इलाज के लिए लेकर गए है। बाजना थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रफीक ने बताया था कि कीटनाशक उसने खुद पिया है। स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए बिना उसके परिजन उसे कही लेकर गए है। मामले की जांच की जा रही है।
स्वेच्छा से बंद है बाजना बाजना क्षेत्र में वर्ग विशेष के युवाओं द्वारा क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों धमकाने, अश्लील मैसेज करने की लगातार आ रही घटनाओं को लेकर सोमवार सुबह से आज नगर को स्वेच्छा से लोगों ने बंद रखा है। सुबह 10 बजे नगरवासी तहसील ग्राउंड में एकत्रित हुए। घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।